ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फेम कांची सिंह और रोहन मेहरा का ब्रेकअप हो गया है. उनके फैंस को इस खबर से झटका लग सकता है. दोनों ने 2016 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. सोशल मीडिया पर कपल अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते थे. अब पांच साल बाद अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों से फैंस अपसेट हो गए |
#KanchiSinghRohanMehraBreakup